उदयपुर, । कुत्ते के काट खाने पर पडोसी ने पडोसी के खिलाफ मामला दर्ज करवायां।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घण्टाघर थानान्र्तगत नावघाट निवासी भवानी सिंह पुत्र हरनारायण सिंह ने अपने ही पडोसी ओमवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि मंगलवार सांय पडोसी गायत्री सिंह को चलने में तकलीफ होने पर उसे मकान पर छोडने गया। इस दौरान आरोपी ने बंदी पालतू कुत्ते को छोड दिया। जिसने कमर में काट खाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।