टेलीविजन की प्रसिद्ध अभिनेत्री श्वेता तिवारी कलर्स पर झलक दिखला जा के नए अवतार में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। टेलीविजन से फिल्म तक और फिल्म से थियेटर तक इस सुपर मॉम ने बहुमुखी प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा सिद्ध की है तथा दर्शकों की चहेती है। छोटे पर्दे की यह सुंदरी रीयलिटी शो के लिए नई नहीं है क्योंकि यह पहले ही दो रीयलिटी डांस शो (आजा माही वे और भोजपुरी डांस रीयलिटी शो – डांस संग्राम) में जज की भूमिका निबाह चुकी है तथा इस जंगल से मुझे बचाओं , बिग बॉस… जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी है।
श्वेता तिवारी अब झलक दिखला जा में डांस की कसौटी पर
Date: