मीना कुमारी के बेटे का रोल निभाने से लेकर हाल-फिलहाल बोमन ईरानी की मां बनने वाली डेजी ईरानी कलर्स के लोकप्रिय टेलीविजन शो-संस्कार धरोहर अपनों का- के साथ वापस टेलीविज़न पर आ गई हैं।
डेजी ने सभी प्रकार की भूमिकाएं निभाई हैं और ढेरों पुरस्कार जीते हैं और इस शो में वे अंशुबा (अरूणा ईरानी) की सिस्टर-इन-लॉ रूक्मिणी बा का रोल निभाएंगी। वे अपने दमदार चरित्र और चटपटी जुबान के साथ शो में हास्यस का पुट लेकर आएंगी।
डेजी ईरानी अरूणा ईरानी के साथ पहली बार स्क्रीन पर आने को लेकर अत्यन्त उत्साहित हैं। वे कहती हैं, “लोग हमेशा कन्फ्यूज रहते हैं कि हम दोनों सगी बहनें हैं लेकिन मैं इसकी परवाह नहीं करती क्यों कि पर्दे के पीछे हम दोनों गहरे दोस्त हैं और आखिरकार हमें एक साथ काम करने का मौका मिल रहा है। मैं अत्यन्त उत्साहित हूं और इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।” शो में रूक्मिणी बा की इ्ंट्री से घर के रिश्तों में एक नया मोड़ आएगा। रूक्मिणी द्वारा अंशुबा को अंशु कहते देखना मजेदार होगा क्योंकि घर का कोई अन्य सदस्य उनसे ऐसे लहजे में बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। वे घर की ऐसी एकमात्र सदस्य होंगी जो अंशुबा से तेज आवाज में बात करेंगी और उन्हें चुनौती दे सकेंगी।