उदयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (स्पेशल यूनिट) की टीम ने राजसमंद के एवीवीएनएल के अधिशाषी अभियंता (एक्सईएन) को 7 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
एक्सईएन (मीटर) शैतान सिंह ने यह रुपए प्रार्थी विपिन शर्मा से मीटर के लोड को 220 से 280 किलो वाट करने के नाम से मांगे थे। एक्सईएन शैतान सिंह सहित पुलिस ने तकनीकी सहायक देवाराम को भी रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। ट्रैप के दौरान पुलिस ने 5 हजार रुपए शैतान सिंह और 2 हजार रुपए देवाराम से बरामद किए।
एसीबी निरीक्षक दिनेश सुखवाल ने बताया कि विपिन शर्मा मंगलम मार्मो टाइल्स कंपनी में अकाउंटेंट हैं। इनकी माइंस में गैंगसा है। इस पर लगे मीटर पर 220 किलोवाट का लोड है।
विपिन शर्मा ने कंपनी की ओर से मीटर के इस लोड को 280 करने का आवेदन किया था। मीटर का लोड बढ़ाने के लिए एक्सईएन ने 7 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसमें 5 हजार रुपए एक्सईएन शैतान सिंह ने खुद के लिए और 2 हजार रुपए तकनीकी सहायक को देने के लिए मांगे थे।
विपिन शर्मा एक्सईएन से उसके कार्यालय मिलने गया, जहां उसे 7 हजार रुपए दिए। एक्सईएन ने तुरंत दो हजार रुपए अलग कर पास बैठे तकनीकी सहायक को दे दिए। इतने में घटना क्रम को देख रही एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।