-सेलिब्रेशन मॉल में फिल्मी सण्डे के तहत रेट्रो डांस की प्रस्तुति-
उदयपुर , सेलिब्रेशन मॉल एवं पैसिफिक यूनिवर्सिटी की ओर से उदयपुरवासियों के समर वेकेसन्स को शॉपिंग के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से यादगार बनाने की कड़ी में रविवार की शाम को फिल्मी सण्डे के तहत रेट्रो डांस का आयोजन हुआ। अहमदाबाद के ओरा डांस ट्रूप ने सत्तर और अस्सी के दशक के फिल्मी तरानों पर उस समय के पहनावे और डांस से उदयपुरवासियों की वीकेण्ड की शाम के उत्साह को दूगुना कर दिया।
इस डांस ट्रूप ने ओ हसीना जुल्फों वाली, आ जाने जा से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद समा बंध गया। मेरे सपनों की रानी कब आयेगी तू, ताथैया ताथैया ओ ओ, प्यार में दिल पर मार दे गोली जैसे पुराने गानों पर मंच पर प्रस्तुति देते कलाकारों के साथ-साथ मॉल में मौजूद युवा जहां थिरकते दिखे वहीं महिलाओं और बुजुर्गों की भी पुरानी यादें ताजा हो गई। आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर, देखा ना हाय रे सोचा ना के बाद डांस ट्रूप ने क्लासिकल मुजरा मेडले में इन आंखों की मस्ती, इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा, चलते-चलते यू ही कोई मिल गया था पर प्रस्तुति दी तो वहां मौजूद हर शक्स इसे इन्जोय करने के साथ ही तालियों के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन करता दिखा।
मॉल प्रबंधन के अनुसार समर वेकेशन्स में उदयपुरवासियों के लिए कुछ खास करने के संकल्प के तहत उदयपुर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। कार्निवाल के दौरान मॉल आने वाले लोग मिस्टर एण्ड मिसेज बड्डी से मिलने एवं खरीददारी कर विभिन्न ब्रांड के गिफ्ट वाउचर और पुरस्कार जीतने का लाभ उठा रहे हैं।