उदयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों टीम ने रोडवेज बस स्टेण्ड परिसर में स्थित दुकान में कोरियर सेवा शुरू करने के एवज में पांच हजार रूपये रिश्वत लेते कनिष्ठ लेखाकार को गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि १ मई को खारा कुआ देवाली थाना गोवर्धन विलास हॉल रोडवेज बस स्टेण्ड परिसर में स्थित राजश्री कम्युनिकेशन दुकान मालिक हुक्मीचंद पुत्र नवलनराम गुर्जर ने रोडवेज में कार्यरत कनिष्ठ लेखाकार न्यू केशव नगर निवासी बालकृष्ण पुत्र प्यारेलाल सुहालका के खिलाफ दुकान में कुरियर सेवा संचालन करने के एवज में पांच हजार रूपये रिश्वत मांगने की शिकायत की। जिसका सत्यापन करवाने के बाद योजनानुसार हुक्मीचंद ने फ़ोन कर आरोपी को उदियापोल चोराहा पर बुला कर राशी दी। इधर इशारा मिलते ही ब्यूरो के सी आई सुन्दरलाल सोनी, हेड कास्टेबल हिम्मत सिंह, कास्टेबल जितेन्द्र सनाढ्य, अख्तर, दिनेश मीणा, बाबूलाल मेहरा, रामअवतार, मोहनसिंह, भगवतसिंह, दानिश मय टीम ने रिश्वत राशी लेते गिरफ्तार किया। १ अप्रेल १३ को खुली निवीदा में रोडवेज बस स्टेण्ड परिसर में एक भूखण्ड ठेके पर लेकर हुक्मीचंद ने वहां २८ मार्च को केबिन लगा कर राजश्री कम्युनिकेशन के नाम से दुकान में ई मीत्र, स्टाम्प, कम्प्यूटर वर्क, फ़ोटो स्टेट का काम शुरू किया। इसके बाद से आरोपी हमेशा रिश्वत की मांग करता रहा। हुक्मीचंद दुकान में कुरियर सेवा संचालन करना चाहता था। इसके लिए आरोपी से संपर्क करने पर ५ हजार रूपये देने पर ही काम होने की बात कीही। इस पर बुधवार को हुक्मीचंद ने ब्यूरों को शिकायत की। जिसका सत्यापन करवाने के बाद कार्यवाही की गई। आरोपी नवंबर ८६ से नोकरी पर लगा था तथा अक्टूबर ०९ से उदयपुर रोडवेज कार्यालय पर कार्यरत था। ब्यूरों ने आरोपी की खिलाफ मामला दर्ज कर उसके घर की तलाशी के लिए दल भेजा है जहां समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है।
रिश्वत लेते रोडवेज का कनिष्ठ लेखाकार गिरफ्तार
Date: