उदयपुर, कृषि महाविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कृषि शिक्षा प्रसाद के प्रो. डॉ.के.एल. डांगी को भारतीय कृषि प्रसार शिक्षा समिति, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली ने प्रसार शिक्षा के क्षेत्र में प्रबंध एवं विकास हेतु उनके विशिष्ट योगदान के कारण सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें लखनऊ (यूपी) में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की गोष्ठी में प्रदान किया गया।