पेंशन महाभियान में ३३९ पीपीओ वितरित
उदयपुर,। प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. दयाराम परमार ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा है कि राज्य सरकार की महत्ती पेंशन योजना के तहत लगाये जा रहे शिविरों में पात्र सभी व्यक्तियों की पेंशन स्वीकृत कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।
डॉ. परमार मंगलवार को खेरवाडा उपखंड क्षेत्र की कारछा एवं लराठी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही विशेष पेंशन महाभियान के तहत आयोजित शिविर में उपस्थित लोगों को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आयोजित हो रहे शिविर में आने वाले कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन स्वीकृति से वंचित नहीं रहे। इसकी सबसे बडी जिम्मेदारी अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की भी है। उन्होंने इस अवसर पर कारछा में १९६ एवं लराठी ग्राम पंचायत में १४३ पेंशनरों को पीपीओ एवं ६ व्यक्तियों को पालनहार योजना में १६ हजार २०० रुपये राशि के चेक वितरित किये।
बुधवार को भी शिविरों में मौजूद रहेगे मंत्री : जिले में चलाये जा रहे विशेष पेंशन महाभियान के तहत बुधवार को खेरवाडा पंचायत समिति के कनवई एवं जायरा में आयोजित शिविर में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री मौजूद रहेंगे।