उदयपुर. भूपालपुरा थाना क्षेत्र के एमजी कॉलेज के सामने हनुमान मंदिर के पास बेकाबू हुई कार ने सड़क किनारे बैठे दो लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। गाड़ी एमबी एक्ट के मामले देखने वाले वकील सुंदरलाल मांडावत की है। सुबह उनका परिवार किसी शादी समारोह से वापस लौट रहा था। गाड़ी कार ड्राइवर चला रहा था।
हादसे में मोड़ी, खेरोदा निवासी लाल सिंह (65) पुत्र गेंदाजी रावत की मौत हो गई। वहीं, डबोक निवासी अमरा (50) पुत्र कमल डांगी गंभीर घायल है।दोनों मंदिर के बाहर ही रहते थे और आने-जाने वालों से दिए हुए रुपए और भोजन-प्रसाद से उनका जीवन यापन होता था। पुलिस ने गाड़ी चालक सेक्टर 13 निवासी चन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दोनों लोग सड़क किनारे बैठे हुए थे। इस दौरान फतहपुरा की ओर से कार तेज गति में आई। हनुमान मंदिर पर आए मोड़ पर चालक को झपकी लगने के कारण मुड़ नहीं पाई और अनियंत्रित हो गई। कार ने सड़क किनारे बैठे दो लोगों को कुचल दिया।