उदयपुर, अवैध रूप से गोवशं तस्करी के मामले में गिरफ्तार तीन चालक सहित आठ आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेजा।
जिले के सलूम्बर थाना पुलिस एवं गोगुन्दा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध गोवंश से भरे दो ट्रकों को जब्त कर इस मामले में चालक राणा कुडी निवासी परथाराम पुत्र खेताराम बणजारा, लक्ष्मीपुरा मंगलवाड निवासी पप्पु पुत्र केसा बणजारा, खलासी विजय पुत्र हिरालाल बणजारा, सिमेन्ट फेक्ट्री डबोक निवासी परथाराम पुत्र आशु को तथा गोगुन्दा थाना पुलिस ने राणाकुडी निवासी होलाराम पुत्र खेता बणजारा, नाहर मगरा निवासी रमेश पुत्र रूपा बणजारा, उदयपुर सेक्टर ५ निवासी भंवरलाल पुत्र नाथू बणजारा, राणा कुडी निवासी शंकर पुत्र केसु बणजारा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेजा। सलूम्बर थानाधिकारी गजेन्द्रराव मय टीम ने नाकाबंदी के दौरार कीर की चोकी से डूंगरपुर जा रहे ३६ गोवश से भरे दो ट्रकों को गणेश घाटी के समीप जब्त कर दो चालक सहित चार आरोपियों को तथा गोगुन्दा थाना ए एस आई फतह सिंह मय टीम ने हाइवे टोल नाका पर नाकांबदी के दौरान पीण्डवाडा से आ रहे १४ गोवश से भरे ट्रक को जब्त कर चालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।