उदयपुर, प्रदेश में स्थापित पहले मदर मिल्क बेंक मे दूध दान करने का रुझान बदने लगा है । विभिन्न माध्यमों से प्रभावित 18 धात्री माताएं १०२ यूनिट दूध दान कर चुकी है ।
उल्लेख निय है कि गत दिनों स्थानीय पन्नाधाय चिकित्सालय मे अपनी माँ के दूध से वंचित शिशुओं के लिए माँ का दूध उपलब्ध करने हेतु मदर मिल्क बेंक कि स्थापना कि गयी थी , विभिन्न माध्यमों से प्रचार के बाद धात्री माताएं दूध दान के महत्त्व को समझने लगी है तथा अब तक १८ माताओं ने १०२ यूनिट अपना दूध दान कर वंचित शिशुओं को उपलब्ध करवाया है । इन माताओं में में बोहत सी माताएं दो तिन बार दूध दान के लिए आचुकी है । इससे यहाँ शिशु नर्सरी इंसेंटिव केयर में भारती शिशुओं को दूध उपलब्ध कराया जारहा है ।
दूध दान के प्रति माताओं को रूझान बड़ा
Date: