उदयपुर, । शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर से अज्ञात चोरों ने दानपेटी से नकदी और साउण्ड सिस्टम चोरी कर ले गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के सेक्टर १४ में भटनागर समाज का श्री चित्रगुप्तजी महाराज का मंदिर है। इस मंदिर का गुरूवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने ताला तोडकर अंदर घुस गए। चोरों ने इस मंदिर की दान पेटी का ताला तोडकर अंदर रखी करीब ४ हजार रूपए की नकदी चोरी कर ली और मंदिर परिसर में ही रखा साउण्ड सिस्टम चोरी कर ले गए। सुबह मंदिर मे आए लोगों ने ताला टूटा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका-मुआयना कर रमेश पुत्र सरदारसिंह निवासी माछला मंगरा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।