उदयपुर। शनिवार शाम ४ बजे राजस्थान हज कमेटी जयपुर में सन २०१३ में हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों के लिए कुर्रान (लॉटरी) निकाला जाएगा। मोहम्मद युसूप* खान चौहान जिला संयोजक स्टेट हज कमेटी उदयपुर ने कुर्रा (लॉटरी) में जिन हाजियों का हज यात्रा जाने के लिएचयन हो जायेगा। उन्हे पहली किश्त के रूप में ७६ हजार रूपयों एक हाजी के हिसाब से पे इन स्लीप में बैंक रेप*रेंस के साथ स्टेट बैंक ऑप* इण्डिया में जमा कराने हे। साथ ही असल पासपोर्ट, जिसके पीछे की तरप* ऊपर लेटेस्ट प*ोटो पासपोर्ट साईज, व्हाईट बेक ग्राउण्ड का चिपका कर स्टेट हज कमेटी को भेजा जाएगा। सन २०१३ में सेन्ट्रल हज कमेटी द्वारा राजस्थान को ५१२५ सीटे आंवटित की गई है।