उदयपुर, शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में गत रात्रि को दो युवकों ने एक एटीएम को तोडकर नकदी निकालने का प्रयास किया। समय पर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने एटीएम के कैमरे से फुटेज निकालकर दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पटेल सर्कल पर स्थित एसबीबीजे के एटीएम में गत रात्रि को करीब १२ बजे अंदर घुस गए। दोनों युवकों ने एटीएम मशीन के पास स्थित एक छोटे से दरवाजे का इंटरलॉक तोड दिया और इस छोटे से कमरे में चले गए। कमरे में बैट्रियां और अन्य सामान देखकर युवक पुन: बाहर आए और एटीएम मशीन से छेडछाड करनी शुरू कर दी। इसी दौरान एक युवक बाहर निकल गया और बाहर निगरानी करनी शुरू कर दी। अंदर बैठे एक युवक ने एटीएम मशीन वह पार्ट जिसमें लाखों रूपए रखे हुए थे उसे तोडने का प्रयास किया, युवक ने सरिए से लाखों रूपए रखे पार्ट की चद्दर को मोड दिया और पैसे निकालने का प्रयास किया।
इसी दौरान वहीं से गश्त करते हुए गुजर रहे थाने के एक कांस्टेबल गमेरलाल ने यह देखकर आरोपियों पर नजर रखते हुए तत्काल रात्रि गश्त कर रहे एएसआई फतहसिंह को सूचना दी। एटीएम मशीन से छेडछाड की सूचना पाकर एएसआई फतहसिंह तत्काल वहां पर पहुंचे। इससे पहले ही युवकों को शंका होने पर आरोपी बाईक लेकर फरार हो गए। मौके पर अधिकारियों ने तत्काल एटीएम की जांच की जिसमें एटीएम मशीन की चद्दर मुडी हुई मिली। यह देखकर पुलिस ने रात्रि को ही मौके पर बैंक के अधिकारियों को बुलाया और जांच करवाई। जांच में स्पष्ट हो गया कि एटीएम मशीन की केवल चद्दर को ही नुकसान पहुंचाया गया है। यह देखकर पुलिस और बैंक के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने शुक्रवार सुबह एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकलवाए और जांच की तो सामने आया कि मशीन में चोरी करने वाले दो युवक पहुंचे थे और एक युवक बाहर खडा था। दोनों ही युवक करीब २०-२५ वर्ष के थे। एटीएम के सीसीटीवी कैमरे के अनुसार दोनों में एक युवक ने मशीन के पास स्थित एक छोटे से कमरे का इंटर लॉक तोडकर अंदर घुसा था और फिर से बाहर निकलकर एटीएम मशीन में छेडछाड शुरू कर दी थी। मशीन के समय के अनुसार दोनों युवक करीब २५ मिनट तक मौके पर रूके थे और फिर फरार हो गए थे। सीसीटीवी कैमरे के अनुसार दोनों युवकों का रंग साफ था और मुहं को किसी भी तरह से कपडे से नहीं ढंका हुआ था। पुलिस ने बताया कि हुलिए के अनुसार दोनों युवक आस-पास के गांव के दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने बैंक के उपप्रबंधक अनुराग की रिपोर्ट पर दोनों युवकों के खिलाफ चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एटीएम तोडकर नकदी निकालने का प्रयास
Date: