उदयपुर शिक्षा भवन चोराहे के पास चेतक कब्रिस्तान में इन दिनों एक १० फिट लम्बा सांप लोगों के कोतुहल का विषय बना हुआ है । अपने भोजन की तलाश में पिछले पांच दिनों से रोज वह पेड़ पर चड़ता है और आने जाने वालों की भीड़ उसको देखने रुक जाती है । सांप भी लोगों की भीड़ देख उनका भरपूर मनोरंजन करता है ।
कब्रिस्तान की दीवार से लगे पेड़ पर रोज दिन में एक १० फिट लम्बा सांप अपने बिल से निकल कर पेड़ पर बने घोसलों में पक्षियों के अण्डों को अपना भोजन बनाने के लिए पेड़ पर चड़ता है । और जेसे ही सांप पेड़ पर चड़ता है आने जाने लोग इतने बड़े सांप को देखने के लिए रुक जाते है यहाँ तक की अपने वाहन तक रास्ते में रोक देते है और कब्रस्तान के बहार भीड़ लग जाती है भीड़ देख सांप भी अपनी मस्ती में आजाता है और और लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए पेड़ की टहनियों पर कलाबाजियां खाता लिपट कर कभी फुफकार के कभी गिलहरी और पक्षियों को डरा कर उनका मनोरंजन करता है कही लटक कर डरता है । पेड़ पर रहने वाले पक्षी और गिलहरियाँ भी सांप से मुकाबले के लिए तैयार रहती है और उनकी पूरी कोशिश होती है की सांप जेसे तेसे पेड़ से चला जाए और ये सब देखने के लिए पिछले पांच दिन से अच्छी खासी भीड़ जुट जाती है यहाँ तक की विदेशी पर्यटक भी इसको देखने के लिए रुक जाते है । और हर कोई अपने कमरे में मोबाईल में सांप के इस करतब को कैद करता हुआ दीखता है । आस पास के लोगों का कहना है की यहाँ कई लम्बे समय से सांप का जोड़ा रहता है जो अक्सर दिन में पेड़ पर भोजन की तलाश में आता है ।
Good collected news