उदयपुर, इन्जेक्शन लगाने के बाद हालत बिगडने पर जोला छाप डाक्टर महिला को उपचार के लिए ले गया । जहां उसकी मृत्यु होने पर छोड भागा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सेमारी थानाक्षैत्र गातोड(३५) निवासी नंदू पत्नी बाबूलाल मीणा को जोला छाप डाक्टर द्वारा गलत इजेक्शन लगाने पर उसकी मृत्यु हो गई। नंदू सोमवार को फ़ोडे का उपचार कराने सेमारी स्थित गुजराती दवाखाने पर गई। जहां जोला छाप चिकित्सक मयंक पटेल ने उसे इंजेक्शन लगाया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगडने पर वह उसे उपचार कराने अपनी कार में डाल कर खेरवाडा चिकित्सालय ले कर गया। जहां चिकित्सकों ने नंदू को मृत घोषित कर दिया। इस को देख जोलाछाप डाक्टर कार छोड मोके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर अंतिम संस्कार कराया। मृतका का पति यात्रा बसों में रसोइये का काम करता है। घटना के दौरान वह जम्मु कश्मीर में थे। हादसे की सूचना मिलने पर वह घर आने के लिए रवाना हो गया जो बुधवार सांय तक पहुचेगा। पुलिस ने मृतका के जेठ गडवाडा निवासी शंकर मीणा की रिपोर्ट पर जोला छाप चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।