उदयपुर, । मादडी ओद्योगित क्षैत्र में स्थित बारदान के गोदाम में लगी आग दस घंटे के बाद काबू में हुई।
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार देर रात में मादडी औद्योगित क्षैत्र में स्थित रोहित ट्रेडर्स प्रकाश चंद जैन के बारदातन के गोदाम में लगी आग १० घंटे बाद शनिवार सवेरे काबू में हुई। रात में लगी आग के बाद हिन्दुस्थान जिंग एवं नगर निगम के दमकल वाहनों ने मोके पर पहुच कर ४० से अधिक गाडिया खाली कर आग पर काबू किया। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि अपरान्ह बाद तक भी गौदाम में आग एवं धुआ निकलना जारी था। जहां मौजूद जेसीबी मशीन की मदद से बारदानों को उपर निचे कर पानी की मदद से आग को काबू करने का काम जारी है। उल्लेखनीय है कि मध्यरात्रि बाद आदर्शनगर निवासी राजू भाई पुत्र भवरलाल जैन का रोड नं ३ पर स्थित बारदान के गोदाम रोहित ट्रेडर्स में अचानक आग लग गई। इसको देख क्षैत्र में कार्यरत श्रमिकों के होश उड गये। जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस एवं गोदाम मालिक को दी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। समाचार लिखे जाने तक दमकल के वाहन मौके पर बचाव कार्य में लगे हुए है।