उदयपुर, मावली एवं खैरोदा थाना पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ किशारियों का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मावली कस्बे के साकरोदा गांव निवासी व्यक्ति ने उपली ओडन नाथद्वारा निवासी गोवन्दिलाल पुत्र भगवतीलाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि १३ अपेल सवेरे खेत से घर लौटा तो पुत्री गायब थी। इधर उधर तलाश करने पर भी उसका पता नहीं चलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में किये गये अनुसंधान में आरोपी द्वारा अपहरण कर ले जाने की जानकारी मिलने पर मामला दर्ज करवाया।
इसी तरह खैरोदा थाना पुलिस ने केदारिया निवासी तुलसीराम पुत्र हिरालाल शर्मा व साथियों के खिलाफ केदारिया निवासी किशासेरी का अपहरण कर ले जाने का प्रकरण दर्ज किया। किशोरी के पिता ने २९ मार्च को पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। इस मामले में तलाशी एवं पूछताछ करने के दौरान आरोपी द्वारा अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया। किशोरी का दो वर्ष पूर्व जगत गांव में विवाह हुआ था।उसके बाद से किशोरी पिता के पास रहते हुए दसवी में अध्ययन कर रही थी। गत दिनों वह बिना बताये घर से चली गई