उदयपुर, शराब के नशे में विषाक्त सेवन करने से पत्नि की मृत्यु हो गई तथा पति अचेता हो गया। घटना का पता चलने पर मृतका के परिजनों ने चढोतरा कर दिया। जहां तीसरे दिन दोनों पक्षों के बीच वार्ता में मौताणा राशी तय होने पर मृतका का अंतिम संस्कार हुआ।
जिले के पानरवा थानाक्षैत्र आधा लकड गांव निवासी हीरकी पत्नी कन्ना की शराब पीने के बाद विषाक्त सेवन करने से मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुच कर मृतका के पीहर हेवरा थाना पानरवा सूचना दीं। इस पर दूसरे दिन मृतका के पीहर पक्ष के च$ढोतरा कर दिया। जहां तीसरे दिन सांय तक दोनों पक्षों के पंचों के बीच हुई वार्ता में २५ हजार रूपये झाल राशी देकर एक लाख पांच हजार में मौताणा तय हुआ। इस पर पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया। उल्लेखनीय है कि हीरकी व उसके पति कन्ना ने सोमवार रात में शराब पी। जहां किसी बात को लेकर विवाद होने पर दोनों ने विषाक्त सेवन कर लिया। जिन्हें उपचार के लिए झाडोल चिकित्सालय पहुचाया। जहां चिकित्सकों ने हीरकी को मृत घोषित कर दिया तथा कन्ना को रैफर करने पर उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक कोटडा रामधन बैरवा, पानरवा थानाधिकारी अभयसिंह, ए एसआई लक्ष्मणप्रसाद मय टीम ने मोके पर पहुच कर मृतका के शव को झाडोल चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा पीहर पक्ष को सूचना दी।
मौताणा तय हाने पर हुआ अंतिम संस्कार
Date: