उदयपुर, शहर के धानमण्डी क्षैत्र में प्रोपर्टी डीलर के स्कूटर की डीकी से नकदी से भरा बैग बदमाश चुरा ले गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को शहर के धानमण्डी थानाक्षैत्र गांछीवाडा में स्थित प्रोपर्टी डिलर के कार्यालय के बाहर खडे उसके स्कूटर की डिकी से चोर नकदी से भरा बैग चुरा ले गया। बैग में २ लाख ७ हजार रूपये थे। प्रकाश धानमण्डी गांछीवाडा में पी सी एण्ड कंपनी नाम से प्रोपर्टी डिलर का काम करता है तथा वहीं कार्यालय खोल रखा है। तीन चार दिन से वह स्कूटर की डिकी में करीब दो लाख रूपये नकदी लेकर गुम रहा था। सोमवार को वह टाउनहॉल रोड स्थित बैंक ऑफ बडोदा से २० हजार रूपये नकदी निकाल बैंग में रखकर डिकी में बैग रखकर कार्यायालय के पास पहुंच कर स्कूटर खडा कर हेंडपंप पर पानी लेने गया। वापस लौट कर देखा तो डिकी से नकदी से भरा बैग गायब था। इस संबंध में पुलिस को सूचना देकर प्रकरण दर्ज करवाया। पूछताछ में पता चला कि सवेरे काले कपडे पहना व्यक्ति ऑफिस आया जहां बाहर सब्जि बेच रही महिला को प्रकाश के संबंध में पूछा। पानी लेने जाने की बात कहने पर वह स्कूटर पर बैठा तथा डिकी खोल कर बैग निकाल पुन: डिकी को लॉक लगा फरार हो गया था। पुलिस इस संबंध में साक्ष्य जुटाने में लगी है।