पैतीस मिनट के भाषण में कटारिया ने सरकार की खिंचाई की
वसुंधरा ने अपने पूर्व भाषणों को दोहराया
बडीसादडी, सुराज संकल्प यात्रा के रविवार को चित्तौडढगढ के बडीसादडी शहर पहुंचने पर जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत किया । आमसभा में वसुंधरा राजे से भी ज्यादा प्रभावी भाषण गुलाब चंद कटारिया का रहा। सुराज यात्रा मे पहली बार देखने को मिला कि वसुंधरा के भाषण से भी लम्बा भाषण कटारिया का रहा। कटारिया के समर्थन में नारेबाजी चलती रही।
वसुन्धरा ने कहाकि प्रदेश में गृह मंत्रालय का जिम्मा स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्भाल रखा है जिससे लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगडती जा रही है। सांगानेर में साम्प्रदायिक हिंसा तथा हाल ही शनिवारको उदयपुर में बिगडे हालात की चर्चा करते हुए कानून व्यवस्था ओर चौपट होने तथा जनता जान माल की सुरक्षा भगवान भरोसे होने की बात कही
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सरकार बनाने के बाद पांच बार प्रदेश का बजट प्रस्तुत किया। पहली बार १८ हजार करोड के बजट मे से मेवाड की २८ विधानसभा क्षेत्रों के लिए दूसरे बजट में २४ हजार करोड के बजट में से मेवाड को १५८ करोड चौथे बजट में साढे छत्तीस हजार करोड में से मेवाड को ४३१ करोड तथा पांचवे बजट मेंसाढे चालीस हजार करोड में से मेवाड को १२४३ करोड रूपये आंवटित किये कुल पांच वर्षो में १ लाख ५७ हजार करोड के बजट में से मेवाड को १९४३ करोड रूपया आंवटित किया। पूरे प्रदेश में मेवाड के हिस्से में पांच वर्षो में मात्र २ विधायकों को मिलने वाले बजट की राशि में २८ विधायकों के प्रतिनिधित्व वाले मेवाड को निपटा दिया। १ लाख ५७ हजार करोड के पांच वर्षो के बजट में २०० विधायकों मेंबांटा जावे। तो एक विधायक के करीब ८०० करोड उसकी विधानसभा को मिलने चाहिए। अशोक गहलोत ने मेवाडके साथ नाइंसाप*ी की। मेवाड की जनता आने वाले चुनाव में इसका हिसाब चुकता कर देगी।
गुलाब चंद कटारिया के भाषण के दौरान जनता ने बडीसादडी का विधायक कैसा हो गुलाब कटारिया जैसा हो। कटारिया को उदयपुर से आये बडीसादडी जैन मित्र मण्डल के कार्यकर्ताओं ने ५१ किलो पू*लों की माला पहना कर स्वागत किया। इससे पूर्व वसुंधरा राजे का भी ५१ किलो ग्राम माला पहनाकर एवं तलवार भेट कर स्वागत किया।