उदयपुर, शहर के सूरजपोल थानाक्षैत्र में स्थित दो मंदिरों के चोर ताले तोड कर नकदी व आभूषण चुरा ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सूरजपोज थानान्र्तगत नाईयों की तलाई स्थित हनुमान मंदिर का शनिवार रात में चोर ताला खोल कर दानपेटी से नकदी, कालाजी गोराजी मंदिर का ताला तो$ड कर दानपेटी से नकदी तथा रा$डा एवं राजजेश्वरी मंदिर से आभूषण, एवं डीवीडी चुरार ले गये। इसका पता चलने पर पुजारी कालाजी गोराजी निवासी मोतीराज पुत्र जयराम ने सूरजपोल थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया।