उदयपुर, । आकाशवाणी केन्द्र उदयपुर में आकाशवाणी महानिदेशालय, नई दिल्ली के अपर महानिदेशक श्री एफ. शहरयार ने कहा कि आकाशवाणी के प्रसारण को अर्न्तराष्ट्रीय पहचान देने के लिये आकाशवाणी संग्रहालय से दुलर्भ और महत्वपूर्ण रिकार्डिग को ‘यू ट्यूब’ पर डाला जायेगा। श्री शहरयार यहां आकाशवाणी उदयपुर के स्टूडियों परिसर में आकाशवाणी कार्यक्रमों के बढ़ते कदम विषय पर विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न आकाशवाणी केन्द्रों पर संग्रहित स्थानीय कलाकारों के गीत-संगीत, भेंटवार्ताए, नाटक आदि की दुलर्भ रिकार्डिग को चयन कर यू ट्यूब पर डाला जायेगा, जिससे भारतीय कला को विश्व व्यापी प्रचार मिल सकें।
उन्होंने आकाशवाणी उदयपुर के एफ.एम. रेडियो लेकसीटी की प्रसारण क्षमता 10 किलोवाट किये जाने की दिशा में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इससे पहले मोहता पार्क स्थित आकाशवाणी उदयपुर के स्टूडियों परिसर में पहॅुचने पर उप महानिदेशक श्री माणिक आर्य, निदेशक अभियांत्रिकी श्री सतीश देपाल, और प्रसारण कर्मियों ने अपर महानिदेशक श्री एफ. शहरयार का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
इस मौके पर उप महानिदेशक श्री माणिक आर्य ने आकाशवाणी उदयपुर द्वारा प्रसारण के क्षेत्र में किये जा रहे है नवीनतम कार्या की जानकारी दी।