अप्रेल । उदयपुर निवासी प्रख्यात फिल्म कलाकार राहुल सिंह से भेंटवार्ता आकाशवाणी उदयपुर के एफ.एम. लेकसीटी चेनल से 13 अप्रेल, शनिवार को प्रातः 10.10 बजे प्रसारित की जाएगी।
आकाशवाणी उदयपुर के उप महानिदेशक श्री माणिक आर्य ने बताया कि श्री राहुल ने अनेक फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें जुबैदा, देल्ही-बेल्ही, खिलाड़ी 786, डरना मना है इत्यादि प्रमुख है। निर्माता-निर्देशक श्याम बेनेगल ने राहुल सिंह को जुबैदा फिल्म में ब्रेक दिया उसके बाद तो वे अपने दम पे फिल्मों में अपनी जगह बनाते चले गये।
राहुल सिंह ने ‘कांटे’ सहित अनेक फिल्मों के संवाद भी लिखे है तथा अनेक टी.वी. फिल्मों, लघु फिल्मों के लिए संवाद लेखन का कार्य और अभिनय भी किया।
राहुल सिंह से लिया गया ये साक्षात्कार 13 अप्रेल को प्रातः 10.10 बजे आकाशवाणी उदयपुर के एफ.एम. चेनल से प्रसारित किया जाएगा। ये साक्षात्कार श्री माणिक आर्य तथा मनीषा जोशी द्वारा लिया गया है।