उदयपुर, । हाथीपोल थाना पुलिस ने युवती के खिलाफ ए टी एम चोरी कर नकदी निकालने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अम्बामाता थानान्र्तगत टीचर्स कोलोनी निवासी मोनिका पुत्री मांगीलाल गरासिया ने पंचवटी स्थित गोल्ड जीम में कार्यरत दिव्या एस नामक महिला के खिलाफ ए टी एम चोरी करने नकदी निकालने का प्रकरण दर्ज करवाया। कि गत दिनों जीम गई जहां लॉकर में बैग रख कर व्यायाम करने गई। इस दौरान आरोपी लॉकर से ए टी एम चुरा २२ से २६ अप्रेल तक आरोपी ने ए टी एम कार्ड से ८५ हजार रूपये से अधिक की नकदी निकाल ली। इसका पता चलने पर हाथीपोल थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया।