उदयपुर, शहर के सूरजपोल क्षैत्र में होटल व्यवसायी एन एस यु आई पूर्व जिलाध्यक्ष पर हमला करने वालों का अब तक सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
सूरजपोल थानाक्षैत्र में स्थित होटल ग्रीन व्यू मालिक एस एस यु आई के पूर्व जिलाध्यक्ष मोक्ष मार्ग भूपालपुरा निवासी गोरव पुत्र गिरधारी भण्डारी के साथ मारपीट करने व हवा में प*ायर करने के आरोपियों का अब तक सुराग हाथ नहीं लगा। इस मामल में पुलिस ने घटना के बाद बापूबाजार से स्कार्पियो कार बरामद की जो ठेकेदार जयपुर निवासी लोकेश पारखि की बताई जाती है। पूछताछ में लोकेश ने बताया कि वह रंगनिवास स्थित मित्र से मिलकर बापूबाजार में कार ख$डी कर जूते पहनने गया था। इस संबंध में हमले में घायल गोरव से की गई पूछताछ में उसने हमलावरों के उत्त* कार में भागने की बात कहीं जबकि लोकेश ने अकेले ही होने की बात कहीं है। पि*लहाल कार पुलिस के कब्जे में है। होटल के सी सी टी वी पू*टेज से हमलावरों के संबंध में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है। उल्लेखनीय है कि सांय गोरव की होटल पर टवेरा व स्कार्पियों कार में सवार छह बदमाश शराब पीने आये जहां नशा च$ढने के बाद उन्होंने बार में ग्राहकों के साथ तथा बाहर भी हंगामा किया था। इसदौरान आये गोरव के साथ बदमाशों ने मारपीट कीतथा बचाव में आये मित्र निखील व अन्य के साथ मारपीट की। मोके पर भिड इकठ्ठा होने पर हवा में फायर करते हुए बदमाश कार लेकर फरार हो गये। स्कार्पियों कार के आगे पूर्व विधायक लिखा हुआ था। घायलावस्था में हास्पीटल जाते समय गोरव ने फरार होने में पर्युक्त की गई कार बापूबाजार में खडी होने की सूचना देने पर पुलिस ने मोके पर पहुच कर कार को कब्जे में लिया है। इस मामले में पुलिस अनुसंधान जारी हैं ।