उदयपुर,। पूर्बिया कलाल महिला जागृति मंच द्वारा यहां हाथीपोल स्थित समाज के नोहरे में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई। साथ ही पानी की बचत का संकल्प लिया।
यह जानकारी देते हुए मंच की प्रवक्ता तरुणा पूर्बिया ने बताया कि इस अवसर पर विविध प्रतियोगिताए भी आयोजित की गयी जिसमें समाज की महिलओं ने जोष-खरोष से भाग लिया ओर विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।