उदयपुर, । पत्नि ने पति व साथियों के खिलाफ घर में घूस कर मारपीट करने के दौरान बचाव में आये व्यक्ति पर प्राणघातक हमला करने का प्रकरण दर्ज करवाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सज्जन नगर कच्ची बस्ती निवासी ललिता सिंह पत्नी मांगू सिंह ने अपने पति मांगुसिंह पुत्र उदयसिंह, सुरेश हरिजन, सहित दोनों अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।अलग रहने के सोमवार रात में पति मांगू सिंह के घर गई जहां किसी बात को लेकर विवाद होने पर आरोपियों ने मेरे व पुत्री के साथ मारपीट की इस दौरान बचाव में आये पडोसी सज्जन नगर निवासी जसवंतसिंह पुत्र विजयसिंह पर आरोपी धारदार हथियार से प्राण घातक हमला कर उसे घायल कर फरार हो गये। जिसे उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।