उदयपुर,। अधिवक्त ने मंदिर पुजारी एवं उसके साथी के खिलाफ मकान के बाहर तंत्रविद्या फेक कर जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज करवाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोगुन्दा निवासी अधिवक्त ओमप्रकाश पुत्र भेरूलाल भोई ने परिवाद जरिये गोगुन्दा निवासी रामदास पुत्र बाबूदास वैरागी तथा नन्दराम प्रेमा भोई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि आरोपी रामदास चारभुजा मंदिर की सेवा करता है तथा नन्दराम के कहने पर जान से मारने की नियत से उसने ३१ मार्च को मकान के बाहर मांत्रिक साग्री रख दी। इसका पता चलने पर मकान के बाहर सी सी टी वी केमरा लगाया। गत ४ अप्रेल को दुबारा आरोपियों ने मकान के बाहर तांत्रिक सामग्री छोड भागे। सी सी टीवी फुटेज में देखने पर आरोपियों द्वारा रखने की पुष्टि होने पर मामला दर्ज करवाया।