उदयपुर, शहर के हिरणमगरी क्षैत्र में वृक्ष के नीचे सोयी बच्ची को ऑटों ने कूचल दिया। जिससे उसकी मोके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार सवेरे इन्द्रा कोलोनी निवासी दुर्गा पत्नी शांतिलाल कालबेलिया हिरणमगरी सेक्टर ग्यारह क्षैत्र में कचरा बीनने के लिए गई थी। जहां पी एप बी बैक के पिछवाडे में वृक्ष की छांव में पुत्री गीता(एक वर्ष) के साथ सोई थी। इस दौरान आया लॉडींग ऑटों दुर्गा को कुचलता हुआ निकल गया। जिससे उसकी मोके पर ही मृत्यु हो गई। घटना का पता चलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुच कर मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने इन्द्राकोलोनी निवासी शांतिलाल पुत्र देवीलाल कालबेलिया की रिपोर्ट पर ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।