उदयपुर । अमेरीकन सॉसायटी ऑफ केटेरेक्ट एवं रिफरेक्टिव सर्जरी के वार्षिक अधिवेशन में अलख नयन मंदिर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.एल.एस.झाला राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें।
अलख नयन मंदिर की कार्यकारी ट्रस्टी श्रीमती डॅा.लक्ष्मी झाला ने बताया कि विश्व की सबसे बडी एवं प्रतिष्ठित मोतियाबिन्द एवं रिफरेक्टिव सर्जरी की संस्था में डॉ. झाला को पत्रवाचन के लिए आमन्त्रित किया गया है। ५ दिवसीय यह अधिवेशन अमेरिका के केलिफोरनिया राज्य के सेनफ्रांसिसको शहर में १८ से २३ अप्रेल को आयोजित होगा।
डॉ. झाला मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के बाद होने वाली जटिलता एवं उनके निदान के बारे में पत्रवाचन करेगें एवं विडियो फिल्म द्वारा उन जटिलता को दर्शायेगें। वे जटिल मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किस तरह किये जाते है इस बारें में फिल्म प्रदर्शित करेंगें।