उदयपुर, । झाडोल थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ किशोरी का अपहरण करने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार झाडोल कस्बे के ढेलाणा गांव निवासी व्यक्ति ने अपने ही गांव के कमलेश उर्फ़ पिन्टू, किशन नामक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया कि १० जनवरी १३ को पति, पत्नी मजदूरी करने गये लौटे तो पुत्री घर पर नहीं मिली तलाश करने पर भी पता नहीं चला। १५ दिन बाद पुत्री ने फोन कर अज्ञात स्थान पर होने की जानकारी दी। उक्त फोन पर दुबारा फ़ोन करने पर आरोपी ने कमलेश ने अपना नाम बताया लेकिन स्थान के संबंध में पूछने पर फ़ोन काट दिया। आरोपियों के संबंध में गांव में तलाश करने पर गांव से लापता मिले। इसी तरह रिछावर गांव निवासी व्यक्ति ने अपने ही गांव के लक्ष्मण के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया कि २९ मार्च को पुत्री दुकान से खरीददारी कर घर लौट रही थी इस दौरान आरोपी बहला फुसला कर उसे भगा ले गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
जेल भेजा : डबोक थाना पुलिस ने जूनागढ गुजरात निवासी किशोर भाई के साथ डेढ करोड की धोखाधडी करने के आरोप में गिरफ्तार हनुमानगढ हाल सोडाला जयपुर निवासी पंकज पुत्र भगवान दास कटारिया को रिमाण्ड अवधी पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया जहां से १२ अप्रेल तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा। आरोपी सहेलियों की बाडी आईडिया काम्पलेक्स में एमएच शेयर होल्डिंग का काम करता है। अपने साथी शकील नामक व्यक्ति के जरिये किशोर से मिला था तथा लाभ कमाने का झांसा देकर इंन्वेस्ट मेंट करवाया बदलें मे गांरटी के रूप में जमीन की फर्जी रजिस्ट्री थमा दी थी।