उदयपुर,। जमीन विवाद को लेकर भाई ने तीर से हमला कर भाई को घायल किया।
बैकरिया थानान्र्तगत खेडा काकरी घाटी निवासी दशरथ पुत्र काला गरासिया ने जमीन विवाद को लेकर कहासूनी होने पर तीर से हमला कर बडे भाई राजू(२५) को घायल कर फरार हो गया। राजू अपने परिजनों को छोड पिण्डवाडा अपने ससुराल में रहता है। गांव आने पर अपने हक की जमीन को लेकर आये दिन विवाद किया करता है। सोवार को वह अपने गांव आया था। जहां जमीन बंटवारें को लेकर परिजनों के साथ राजू की कहासूनी हो गई। इस पर दशरथ ने तीर से हमला कर दिया जो दायी तरफ सीने में तथा दायी भुजा पर लगा। घायल होने के बाद ल_ से हमला कर आरोपी फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलने पर बैकरिया थाना ए एस आई गेहरी लाल मोके पर पहुच कर घायल को एम बी चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।