उदयपुर। किक बॉक्सिंग एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र सिहं सचान की अध्यक्षता में सोमवार को उदयपुर के एक निजी होटल में किक बॉक्सिंग खेल को राजस्थान सरकार से मान्यता दिलाने सहीत अन्य मुदों को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किक बॉक्सिंग खेल में महिला एवं पुरूष आत्मरक्षा के गुर तो सीख रहे है वही एसोसिएशन द्वारा भी प्रशिक्षण में हर संभव सहायता प्रदान की जा रही हैं, परन्तु उक्त खेल को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नही होने से खिलाडियों को अन्य सरकारी लाभ नही मिल पा रहे हैं जिसकी वजह से खिलाडियो का मनोबल गिर रहा हैं। उन्होने कहा कि सरकार इस दिशा में खिलाडियों की खेल भावना का आदर करते हुए किक बॉक्सिंग को मान्यता दिला कर प्रोत्साहीत करे, प्रदेश में इस तरह के कई प्रतिभावान खिलाडी हेे जो अपने उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन से प्रदेश का नाम देश व दुनिया में रोशन कर सकते है , परन्तु सरकार के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है।
एसोसिएषन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगत नागदा ने कहा कि किक बॉक्सिंग खेल को मान्यता प्रदान नही होने के कारण आर्थिक दृष्टि से असक्षम खिलाडी अपने क्षैत्र से बाहर जाकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्द्धाओं में अपने खेल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन् नही कर पा रहे हैं।
एसो. के प्रदेश सचिव विष्णु जोशी ने कहा कि एसोसिएशन सन 2000 से अब तक उदयपुर में 12 बार चौम्पियनशिप व 2011 में राष्ट्रीय चेम्पियनशिप करवा चुका हैं जिसमें एक बार राजस्थान की टीम राष्ट्रीय चेम्पियनशिप जीत चुकी हैं।