उदयपुर। रविवार, प्रातः 11.00 बजे, दिनांक 07 अप्रैल 2013 को राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर ग्राम देवला पंचायत समिति कोटड़ा छावनी जिला उदयपुर का वार्षिकोत्सव एवं जल मंदिर का लोकार्पण कार्यक्रम श्रीमान् इन्द्रकुमारजी पाटोदिया, (चेयरमेन, शांतिदेवी जुगलकिशोर पाटोदिया चेरिटेबल ट्रस्ट, मुम्बई) के आतिथ्य, श्री उत्तमपाल जी पहाड़िया (महाप्रबंधक , खेडा माइन्स) की अध्यक्षता एवं श्रीमान् कृपाप्रसादसिंहजी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम) एवं प्रांत के शिक्षा आयाम प्रमुख श्री केदारनाथ यादव के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा वनयात्रा पर मुम्बई से आये 60 अतिथियों को तिलक लगाकर थाली मांदल बजाते हुए परम्परागत लोक नृत्य के साथ कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। वहाँ पहुँचने पर अतिथियों ने मंत्रोच्चार के बीच मौली खोलकर जल मंदिर का शुभारम्भ किया। उसके पश्चात मंचस्थ अतिथियों का उपरणा एवं वनवासी कल्याण आश्रम का शुभंकर (ध्ानुष बाण लिये जनजाति बालक) स्मृति स्वरूप प्रदान किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में जनजाति समाज के छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं द्वारा गरासिया नृत्य, शिवाजी पर लघु नाटिका एवं विवेकानन्द के वेश में उनके वचन बोलना आदि अनेक प्रभावी प्रस्तुतियों से दर्शको का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि इन्द्रकुमार पाटोदिया ने अपने सम्बोध्ान में कहा कि वनवासी क्षेत्र की यह यात्रा, परिषद् द्वारा संचालित शिक्षा के साथ संगठन एवं संस्कार के कार्यों को देखने का सुअवसर उपलब्ध्ा करवाती है। इस प्रकार सेवा कार्यों से जुड़ने एवं सहयोग करने का सौभाग्य भी प्राप्त होता है।
वार्षिकोत्सव में मुख्य वक्ता कृपाप्रसाद सिंह ने कल्याण आश्रम की देश भर में चल रही शिक्षा के साथ साथ चिकित्सा व खेल आदि विभिन्न गतिविधियों एवं प्रकल्पों की जानकारी देते हुए सभी भामाशाहों को इस राष्ट्रीय कार्य में सहयोग के लिये आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री भगवान सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राध्ािका ने भी परिषद् के कार्यों एवं गरासिया समाज की विशेषताओं के बारे मंे बताया।
अध्यक्षीय उद्बोध्ान में उत्तमपाल पहाडिया ने परिषद् के कोटड़ा जैसे शिक्षा एवं विकास से वंचित क्षेत्र में संचालित शिक्षा प्रकल्पों एवं अध्यापको की मेहनत की प्रशंसा की और शिक्षा के लिये प्रदान करने को कहा।
कार्यक्रम का संचालन जया बहन एवं आभार जिला मंत्री रमेश कांगवा ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों सहित आस पास के गाँव के समाज के मुखिया लोग उपस्थित थे।