उदयपुर, गोगन्दा में सभा के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री का जीप के ऊपर चढकर ढोल बजाना बडा रोचक रहा।
सभा में बरवाडा से आया एक वृद्घ भाजपा कार्यकर्ता जीप के ऊपर बैठकर नरेन्द्र मोदी का मुखौटा लगाये ढोल बजाता रहा। जो कि सभा में आये लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। हर किसी के मुंह में यहीं निकला कि देखो वसुंधरा की सभा में मोदी जी भी ढोल बजा रहे है।