उदयपुर, बैंक में गिरवी रखी सम्पत्ति को बैच कर धोखाधडी करने के आरोपी रिटार्य सेनाधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सूरजपोल थाना पुलिस ने बैंक में गिरवी रखे मकान का विक्रय इकरार कर १ करोड ४ लाख रूपये की नकदी हडपने के आरोपी साकेत इनक्लेव प्रतापनगर निवासी अर्जुन गंगानी पुत्र्र माणकमल को प्रोटक्शन वारंट जरिये स्थानीय कारागृह से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेजा। आरोपी कम्प्यूटर का कारोबार करता है उसने वर्ष २०११ में दैना बैंक में ५० लाख रूपये में अपना मकान गिरवरी रखने के बाद ११ जून १२ को उदयपुर निवासी वन्दना चौधरी, मुकेश चौधरी, शंकरपुरी, गोपालगिरी के साथ विक्रय इकरार कर १ करोड ४ लाख रूपये हडप लिये। इसके बाद आरोपी ने सिंतबर १२ में उक्त मकान का राजेश गोगलानी, नरेन्द्र, जितेन्द्र के साथ विक्रय इकरार कर १ करोड ३१ लाख ले लिये, अक्टूबर १२ में पाली निवासी सुरेश कुमावत से १ करोड ३० लाख लेकर विक्रय इकरार कर लिया। जबकी इसी मकान को अक्टूबर १२ में आरोपी ने उदयपुर निवासी प्रभातीलाल, प्रवीण कुमावत, भवानीसिंह, सुनिल कुमावत से ४५ लाख रूपये लेकर रजिस्ट्री भी करवा दी। इसका पता चलने पर वन्दना चौधरी व अन्य ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। आरोपी धोखाधडी के आरोप में जेल में बंदी था। जिसे प्रोटक्शन वारंट जरिये गिरफ्तार किया।