उदयपुर, । झाडोल थाना पुलिस ने गोगुन्दा एवं झाडोल थाना पुलिस कर्मियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार झाडोल निवासी कान्ता पत्नी वालचंद मेघवाल ने परिवाद जरिये गोगुन्दा पुलिस थाना ए एस आई फतहसिंह, कास्टेबल जितेन्द्र, किशनसिंह, एवं झाडोल थाना ए एस आई रामचन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिसमें उसने बताया कि १२ मार्च रात में घर आये आरोपी पुत्र प्रदीप के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर ले गये। अनुसंधान में पता चला कि बाइक चोरी के मामले में गोगुन्दा थाना पुलिस प्रदीप की तलाश कर रही थी।घर पर होने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने घर पहुच कर उसे धरदबोचा था। इस मामले में अनुसंधान जारी है।