उदयपुर, बीपीएल परिवार को निशुल्क विद्युत कनेक्शन देने के एवज में ठेकेदार के खिलाफ नकदी वसूलने का प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अशोक नगर स्थित जिंस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर कम्पनी लिमिटेड के मैनेजर हेमसिंह नाथावत ने परिवाद जरिये नाल गो$डासर निवासी राजेन्द्र पुत्र हकरा मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि कम्पनी को सराडा क्षैत्र में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजनान्र्तगत बी पी एल परिवारों को नि:शुक्ल विद्युत कनेक्शन देने का ठेका मिलने पर सब ठेकेदार राजेन्द को काम सौंपा था। आरोपी ने विद्युत लाई बिछाने के बाद क्षैत्र में कनेक्शन करने के एवज में ३६ परिवारों के कनेक्शन करने के एवज में प्रत्यक परिवार से ६०० रूपये की नकदी वसूली। इसका पता चलने पर प्रकरण दर्ज करवाया।
दुष्कर्म का मामला दर्ज: पहा$डा थाना पुलिस ने कातरवास गांव निवासी महिला की रिपोर्ट पर केवल गाव निवासी भूरा पुत्र रतना मीणा व उसके साथी के खिलाप* मामला दर्ज किया। कि २६ मार्च को गोहावा$डा से आरोपी अपहरण कर अज्ञात स्थान पर ले गये। जहां आरोपी दुष्कर्म करने के बाद मोके से साथी के साथ प*रार हो गया।