सेंट पॉल स्कूल के छात्र गांव में करेंगे श्रमदान
उदयपुर, स्थानीय संत पॉल स्कूल के १० वीं कक्षा के १८० विद्यार्थी समायोपयोगी एवं समाज सेवा शिविर के लिए मंगलवार को झाडोल तहसील के ओगणा गांव के लिए रवाना हुए ये विद्यार्थी ओगणा के असुन्ता भवन स्कूल में रहकर वहां सडक निर्माण के कार्य में श्रमदान करेंगे। चार दिवसीय शिविर में विद्यार्थी श्रमदान के अलावा ग्रामीण लोगों से सम्पर्क कर उनकी जीवनचर्या एवं रहन सन से रूबरू होगें इसके अलावा विद्यार्थी ओगणा कस्बे में विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा लोगों में बालिका उत्थान, नशामुत्ति* व्यसन मुक्ति आदि मुद्दो के प्रति जागरूकता फैलाएगें।
स्कूल के प्राचार्य फादर जॉर्ज वी.जे. ने बताया कि शिविर का मुख्य उदेश्य बालिका उत्थान अभियान रखा गया है इसके तहत स्कूल की छात्राओं का एक विशेष दल ४ अपे्रेल शाम ५ बजे ओगणा कस्बे में जीने की ललक नामक नाटक प्रस्तुत करेगा। नाटक में भ्रूण हत्या एवं बालिका उत्थान जैसे मुद्दो को उजागर किया जाएगा। तत्पश्चात एक शांति रैली द्वारा कस्बे के लोगों में जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंप प्रभारी शिक्षक बर्नार्ड भूरिया के नेतृत्व में स्कूल के १४ शिक्षकों का दल वहां रहकर बच्चों का मार्गदर्शन करेगा।