कलर्स का लोकप्रिय शो, उतरन हमेशा से ही अपने किरदारों, कहानी और इच्छा तथा टप्पू के बीच के उतार-चढ़ाव भरे संबंधों के कारण जाना जाता रहा है। दोस्ती और रिश्तों की मिसाल पेश करने के बाद इच्छा और तपस्या की कहानी इस शो में आकर्षण का केन्द्र रही है। मगर अब किस्मत उनकी जिंदगियों में एक ठहराव लेकर आएगी और इच्छा के लोकप्रिय किरदार की इस शो से विदाई होगी। एक बड़ा मोड़ जो इस कहानी को आगे ले जाएगा, जिसमें तपस्या को अपनी बेटी को बचाते हुए गोली लग जाती है और उसकी हालत काफी गंभीर हो जाती है। जब तपस्या अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही होती है, उसी दौरान इच्छा का भी एक्सीडेंट हो जाता है और उसकी हालत भी गंभीर हो जाएगी। अपनी सहेली की बिगड़ती हालत को देख कर इच्छा अपना दिल तपस्या को दान करने का फैसला करती है क्योंकि वह मृत्युशय्या पर पड़ी होती है। इधर इच्छा अपनी अंतिम सांस लेती है और उधर इच्छा जी उठती है मगर इच्छा के दिल के साथ।