उदयपुर,हिरणमगरी थाना पुलिस ने सरपंच ग्रामपंचायत कानपुर एवं पटवारी हलका उमरडा सहित अन्य के खिलाफ फर्जी तरीके से जीवीत व्यक्ति का मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर जमीन विक्रय करवाने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी थानान्र्तगत उमरडा निवासी भैरा पुत्र खेमा मीणा ने उमरडा निवासी गांगा पुत्र भैरा, गोटू पुत्र भैरास, सोहनी, गुलाबी पुत्री भैरा, उदी बाई पत्नी स्वभैरा, भैरूलाल पुत्र देवा मीणा, सरपंच ग्राम पंचायत कानुर वरदी देवी, उपरडा पटवार हलका पटवारी मोहनसिंह पटवारी, कातरवास खैरवाडा निवासी सतीश कुमार पुत्र रमेश कुमार मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि आरोपियों ने षडयंत्रपूर्वक १५ मई ०२ को पटवारी एवं सरपंच की मिली भगत से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवा आरोपी गांगा, गोटू, सोहनी, गुलाबी, उदीबाई ने वारिस नहीं होने के बावजूद फर्जी शपथ पत्र जरिये मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवा अपने नाम का नामांतरण खुलवा दिया। आरोपियों ने पटवारी व सरपंच के साथ मिलकर उक्त भूमि का विक्रय भी करवा दिया। जबकि आज दिनांक तक मैं जीवित हु तथा आरोपी न तो मेरी जमीन के वारिस है और नहीं वे हकदार है। आरोपियों ने जीवित होने के बावजूद षडयंत्रपूर्वक दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी की।