टीवी अभिनेत्री मोना सिंह की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मोना सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक आपत्तिजनक एमएमएस को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने कहा कि वह उस कम्प्यूटर के आईपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है, जहां से क्लिप को अपलोड किया गया था। पुलिस को संदेह है कि अपराधी अभिनेत्री की पहचान का हो सकता है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें कुछ स्थानीय तत्वों के शामिल होने का संदेह है और हम कम्प्यूटर के आईपी पते को खोजने का प्रयास कर रहे हैं, जहां से इसे अपलोड किया गया। मामला शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।
अभिनेत्री मोना सिंह को उम्मीद है कि फर्जी वीडियो बनाने वाले अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे। मोना ने कहा कि यह पूरी तरह शर्मनाक है कि वेब पर किसी ने मेरे चेहरे से छेड़छाड़ कर किसी के शरीर पर इसे लगा दिया और सनसनीखेज वीडियो बना दिया।
हमने साइबर अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई है और उम्मीद है कि अपराधी पकड़े जाएंगे। ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से विख्यात हुई अभिनेत्री का मानना है कि कलाकार हमेशा इस तरह के वीडियो के शिकार बनते हैं।
अभिनेत्री ने कहा कि लोगों को समझने की जरूरत है कि कलाकार होने से पहले हम एक सम्मानित महिला हैं और हमारे परिवार एवं दोस्त हैं जिनके प्रति हम जवाबदेह हैं और वे लोग हमारे प्रति नकारात्मक बातों से प्रभावित होते हैं। यह कलाकारों के वीडियो से छेड़छाड़ का गंभीर मुद्दा है और इसे रोके जाने की जरूरत है।