उदयपुर , लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के तत्वाधान में 26 मई प्रस्तावित आम मुस्लिम इज्तेमाई शादी सम्मेलन (सामुहिक विवाह) किया जा रहा है। संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के सदर डॉ खलील अगवानी ने कहा कि बहुत से समाजों में जातिवाद के आधार पर तो कई सामूहिक विवाह हो रहे हैं, लेकिन अब तक उदयपुर शहर में एक भी आम मुस्लिम सामुहिक विवाह नहीं हुआ हैं, जिससे गरीब और बेसहारा लोग चाहते हुए भी कम खर्च में विवाह नहीं कर सकते। लिहाजा उन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सोसायटी ने पहल की और सभी समाजों एवं आम मुस्लिमों के प्रतिनिधियों से संपर्क कर सामूहिक विवाह कराने का बीड़ा उठाया। उन्होंने कहा कि आज समाज में शादियों के दौरान बढ़ते फिजुल खर्चों से आम लोग निजात चाहते हैं, ताकि बढ़ते नारी उत्पीडऩ एवं दहेज प्रथा पर रोक लगाई जा सके। मोहम्मद खलील ने कहा समाज को एक जुटता की आवश्यकता है। ऐसे में सामूहिक विवाह सम्मेलन सबको एक मंच पर लाने का सुनहरा अवसर है। नजमा मेवाफरोश ने कहा कि महिलाआ पर बढ़ते दहेज अत्याचारों को सामूहिक विवाह के जरिये रोका जा सकता है। सामूहिक विवाह सम्मेलन के समन्वयक मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि 31 मार्च को सामूहिक विवाह सम्मेलन का पोस्टर विमोचन किया जाएगा।नज्म मेवाफरोश ने बताया की इस सामूहिक विवाह में रजिस्ट्रेशन शुल्क ९७८६ रुए है लेकिन अगर कोई गरीब बेसहारा है तो उससे शुल्क नहीं लिया जायेगा । १०१ जोड़ों का सामूहिक करने का लक्ष्य है और अब तक १७ जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चूका है ।