उदयपुर। शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में एक युवती द्वारा आत्महत्या करने पर युवती के पिता ने पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ कर परेशान करने का मामला दर्ज करवाया है।
गौरतलब है कि पूनम (२३) पुत्री सीताराम जीनगर निवासी भैसरोडग़ढ़ की हवेली मोती चौहट्टा ने सोमवार को अपने ही घर में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद पुलिस ने तलाशी ली तो पुलिस को एक सुसाईड नोट मिला था। जिसमें प्रेमी द्वारा धोखा देने से आहत होकर आत्महत्या करना लिखाथा। इधर इस मामले में युवती के पिता ने पड़ोस में ही रहने वाले आबिद पुत्र रशीद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपी आते-जाते उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर परेशान करता था। इसी डर से उसकी पुत्री ने आत्महत्या की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।