राष्ट्रीय जनता पार्टी के रास्ट्रीय अद्यक्ष पी ए संगमा व् दौसा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा उदयपुर से हेलीकाप्टर द्वारा पिण्डवाडा के ग्राम मालेरा पहुचे और वहा भारी जन सेलाब के बीच सभा ली और हजारो के बीच कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार की विदाई अब तय है और सरकार पर जमकर बरसे , जनता अब राज्य में परिवर्तन चाहती है। पिण्डवाडा के आम जन , किसानो को जगाते हुए कहा कि सभी धर्मो के लोग एक होकर मुकाबला करने के लिए तैयार हो जाओ l साथ ही संगमा जी ने कहा की अगला राजस्थान का मुख्यमंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा है इसके लिए आप कमर कस लो l
डॉ किरोड़ी लाल मीणा के प्रतिनिधि ललित तलेसरा ने बताया की इसके पश्चात पी ए संगमापिण्डवाडा से हेलीकाप्टर द्वारा उदयपुर एयरपोर्ट पहुचे जहा से सायकाल देहली के लिए रवाना हुए l और इसके पश्चात डॉ किरोड़ी मीणा सड़क मार्ग से कुम्भलगढ़ पहुचे बीच मार्ग में जसवंतगढ़ में उनका भव्य स्वागत हुआ l वहा भारी जन सेलाब के बीच सभा ली और हजारो के बीच कहा कि राजस्थान की जनता भाजपा और कोंग्रेस दोनों के राज से परेशान हो चुकी है l
इसलिए जनता को कहा कि शुशासन लाना है और इस गरीबी को , भ्रस्टाचार को मिटाना है और राजपा को लाना है l