उदयपुर । ऐश्वर्या इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट तथा आईटी द्वारा राज्य स्तरीय दो दिवसीय कार्यक्रम‘‘लक्ष्य-२०१३‘टेक फेस्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सरस डेयरी के शाखा प्रमुख डॉ करूण चाडिल्या के द्वारा किया गया व कार्यक्रम के अध्यक्षता संस्थान की निर्देशिका डॉ अर्चना गोलवलकर द्वारा की गई।
कार्यक्रम समन्वयक सुश्री रितु झंवर व श्रीमती गुरनीत सुरी ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ चाडिल्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को अपनी समुचित विकास के लिये ऐसे प्रतियोगिताओं में बढचढ कर भाग लेना चाहिए। उनके अनुसार शैक्षणिक सांस्कृतिक व खेल-कूद प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व को निखारा जा सकता हैं।
उन्होने आगे बताया कि दो दिवसीय ‘‘लक्ष्य‘‘ में पहले दिन बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में निशा व नेहा सोलंकी, एड मेड शो-प्रतियोगिता में पूजा कोठारी, अमरीन, भावना, बिजनेस क्वीज प्रतियोगिता में तुषार खेडवा व सुरभि गोदावत, केस स्टडी में सुरभि गोदावत व तुषार खेडवा प्रथम रहे।