उदयपुर ,जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के लोकमान्य शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डबोक में आयोजित 42वी. लाल बहादूर शास्त्री वाद-विवाद प्रतियोगिता निम्बार्क कॉलेज ने चल वेजयन्ती जीती । इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय लेंगिक संवेदनशिलता विकसित करने में शिक्षा ही एक मात्र विकल्प है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुखाड़िया विश्वविद्यायल के प्रो. विजयलक्ष्मी चौहान ने अपने उद्बोदन में कहा कि नारी पुरूष की प्रतिद्वन्धी नही होकर उसकी सहयोगी है तथा हमारा समाज पुरूष प्रदान है। फिर भी लेंगिक संवेदनशिलता विकसित करने में शिक्षा की भूमिका अहम हो जाती है। इसलिये प्रत्येक नारी का शिक्षित होना अनिवार्य है। अध्यक्षता डीन डॉ.शशी चितौड़ा ने की। प्रभारी डॉ.सरोज गर्ग ने बताया हे कि इस वाद विवाद प्रतियोगिता में 7 शिक्षक महाविद्यालयों से 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया इसमें व्यक्तिगत स्तर पर प्रथम नरेन्द्र आशिया द्वितीय आकाक्षां दूबे और तृतीय भारती चतुर्वेदी विजेता रहे। महाविद्यालय स्तर पर प्रथम निम्बार्क टी.टी. कॉलेज और द्वितीय एल एम टीटी कॉलेज रहे। कार्यक्रम में निर्णायक डॉ. मंजू माण्डोत डॉ. गायत्री तिवारी डॉ. देवेन्द्र सिसोदिया थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमी राठौड़ ने किया धन्यवाद डॉ. देवेन्द्र आमेटा ने दिया।
42वी. लाल बहादूर शास्त्री वाद-विवाद प्रतियोगिता निम्बार्क कॉलेज ने जीती।
Date: