उदयपुर, । बोहरा वेलफेयर सोसायटी की जानिब से खातुन जन्नत हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब की दुख्तर माँ फातिमा तुर जेरा की शहादत पर वजीहपुरा मस्जि़़द में एक मजलिस का आयोजन हुआ जिसमें मुल्ला पीर अली ने उनकी शहादत पर रोशनी डालते हुए बताया कि हर इंसान को उनकी शहादत को याद करते हुए नेकी की राह पर चलना चाहिए। इस मौके पर बोहरा समुदाय के विभिन्न कक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
यह जानकारी देते हुए बोहरा वेलफेयर सोसायटी के सदर असगर अली टीनवाला ने बताया कि मजलिस के दौरान असगर अली जावरियावाला मर्सिया ख्वानी की। सम्मान पाने वाले 42 बच्चों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
आखिर में सोसायटी के सचिव कमरूद्दीन मण्डीवाला ने सभी का आभार जताया।