सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई में 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध क्लिक करें बम धमाकों से जुड़े एक मामले में दोषी करार दिए गए संजय दत्त को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई है.
संजय दत्त पर एके 56 राइफल रखने का आरोप था.
फ़ैसला आने के बाद मुंबई में मौज़ूद संजय दत्त ने ट्विटर पर कहा, ”अदालत के इस फ़ैसले को मैं पूरी विनम्रता से स्वीकार करता हूं.”
वहीं उनकी बहन और कांग्रेस सासंद प्रिया दत्त फैसला आते ही रो पड़ीं और कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि इस पर क्या कहें.
अदालत ने इस फ़ैसले की समीक्षा की अपील करने के लिए संजय दत्त को चार हफ़्ते का समय दिया है.
जया प्रदा: फिल्म अभिनेत्री और सांसद
मुंबई में 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध धमाकों से जुड़े आरोप में सुप्रीम कोर्ट की ओर से संजय दत्त को सुनाई गई सज़ा का हम सबको सम्मान करना चाहिए.
सुनील दत्त ने जिस तरह देश की सेवा की है, उसे देखते हुए मुझे उम्मीद थी अदालत संजय दत्त के प्रति नरमी दिखाते हुए उन्हें माफ कर देगी.
मैं संजय दत्त को बहुत दिन से जानती हूं और हमने कुछ फ़िल्में भी साथ-साथ की हैं. उनके परिवार से मेरा दोस्ताना संबंध रहा है, इसलिए मुझे लगता है कि इस संजय दत्त निर्दोष हैं.
संजय दत्त इस मामले में पहले ही 18 महीने की सज़ा काट चुके हैं, इसलिए मुझे उम्मीद थी कि अदालत ने उनकी बाकी की सजा को माफ़ कर देगी.
संजय दत्त ने अपने जीवन में बुहत संघर्ष किया है.
कपिल सिब्बल: केंद्रीय दूर संचार मंत्री
संजय दत्त को देश की सबसे बड़ी अदालत ने सज़ा सुनाई है. इसलिए हम सबको अदालत के फैसले का सम्मान करना चाहिए.
रघुवंश प्रसाद सिंह, राजद नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री
मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध धमाकों के मामले के दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने जो सजा सुनाई है, हम सबको अदालत के फैसले का सम्मान करना चाहिए.
फरज़ाना शाह, मुंबई हमलों के कुछ दोषियों की वकील
हम इस बात से खुश हैं कि टाडा अदालत ने जिन 11 लोगों को मौत की सजा सुनाई थी, अदालत ने उनमें से याकूब मेनन को छोड़कर बाकी के दस लोगों की सज़ा को आजीवन करावास में बदल दिया है.